कौशाम्बी,
जम्मू कश्मीर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओ की बस में महिला की तबियत बिगड़ी,ट्रांजिट हॉस्पिटल कोखराज में कराया गया इलाज,
यूपी के कौशाम्बी जिले के रस्ते प्रयागराज महाकुंभ जा ताक जम्मू कश्मीर के श्रद्धालुओं की बस में अचानक एक महिला की तबियत बिगड़ गई,श्रद्धालुओं ने बस को रोक कर महिला के इलाज की बात ग्रामीणों से बताई,ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से कोखराज थाना पर स्थापित ट्रांजिट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहा उनका इलाज कराया गया और इलाज के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।
जम्मू कश्मीर से चलकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था कौशाम्बी जिले के नेशनल हाइवे से होकर गुजर रहा था,जैसे ही वह सैनी पार किए महिला को उलझन होने लगी,बस जैसे ही कोखराज थाना के पास पहुंची महिला को अधिक दिक्कत होने लगी,बस चालक ने बस को कोखराज थाना के बाहर रोक दिया और ग्रामीणों और पुलिस से मदद मांगी,ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने महिला को कोखराज थाना पर स्थापित ट्रांजिट हॉस्पिटल में भर्ती कराया,जहा उनका इलाज कराया गया,महिला की तबियत सही हो गई तो उन्हें वापस गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया,पुलिस,ग्रामीणों और सरकार के सहयोग के लिए महिला एवं सभी श्रद्धालुओं ने धन्यवाद दिया।