महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोखराज होल्डिंग स्थल पर LED लगाकर चल रहा कुंभ का लाइव प्रसारण,लोग कर रहे लाइव दर्शन

कौशाम्बी,

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोखराज होल्डिंग स्थल पर LED लगाकर चल रहा कुंभ का लाइव प्रसारण,लोग कर रहे लाइव दर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोखराज थाना के निकट एक होल्डिंग स्थल/पार्किंग स्थल बनाया गया है,इस होल्डिंग स्थल /पार्किंग स्थल पर प्रशासन द्वारा LED लगाकर गंगा दर्शन के लिए कुंभ का लाइव प्रसारण किया जा रहा है,होल्डिंग स्थल/पार्किंग स्थल पर रुके हुए श्रद्धालु लोग कुंभ का लाइव दर्शन कर रहे है।

कोखराज थाना के निकट महाकुंभ जान वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए बनाए गए होल्डिंग स्थल/पार्किंग स्थल का डीएम मधुसूदन हुल्गी ने देर शाम निरीक्षण किया,उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पाए,उन्होंने होल्डिंग स्थल/पार्किंग स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए मौजूद सुविधाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी ने होल्डिंग स्थल/पार्किंग स्थल पर LED टीवी पर महाकुंभ का लाइव प्रसारण भी देखा,उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ न जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे श्रद्धालु जो महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे है,वह नजदीक के किसी भी गंगा घाट पर स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor