कौशाम्बी,
तालाब में डूबा युवक,घंटों बाद भी नहीं मिला युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर के नया नगर सेकेंड मोहल्ले में स्थित पदमा तालाब में गुरुवार को 12 बजे एक युवक के डूबने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने युवक की खोजबीन की, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली, मौके पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। स्थानीय लोग भी तालाब के किनारे इकट्ठा हो गए और युवक की तलाश में जुट गए। ग्रामीणों द्वारा जाल डालकर उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
प्रशासन की ओर से गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब गहरा होने के कारण यहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल, युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।