बजट में किसान ,युवा ,और मध्यम वर्ग के रहे हाथ खाली,उद्योगपतियों के लिए समर्पित रहा यह बजट:गौरव पांडे 

कौशाम्बी,

बजट में किसान ,युवा ,और मध्यम वर्ग के रहे हाथ खाली,उद्योगपतियों के लिए समर्पित रहा यह बजट:गौरव पांडे,

भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर समीक्षा के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी अध्यक्ष गौरव पांडे ने बताया कि आज के बजट में मध्यवर्गीय किसान एवं युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है । सरकार द्वारा 12 लाख तक इनकम टैक्स की छूट अवश्य दी गई लेकिन यह 12 लाख किस तरह से मध्यम वर्गीय युवाओं व किसानों के पास आएंगे किस तरह से वह एक लाख का महीना कमाएंगे, यह व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं बताई गई है ।

इस बजट में रोजगार के अवसर पूरी तरह से समाप्त हैं, यह बजट भाजपा के पूर्व बजट की तरह केवल उद्योगपतियों और बड़े व्यापारियों के लिए ही बनाया गया है,इस बजट से आम जनमानस में बहुत ही आक्रोश है ,जो उम्मीद इस देश की जनता ने लगाई थी कि इस बजट से महंगाई में कुछ छूट मिलेगी, लेकिन हाल जस का तस ही रहा।

उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के नेता मीडिया में आकर बजट की वाहवाही गिना रहे हैं,जबकि आम जनमानस में असंतुष्टि के भाव ही दिखते हैं । सिलेंडर में 7₹ की छूट देकर सरकार ने जनता के साथ केवल मज़ाक किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor