कौशाम्बी,
मदरसा में पढ़ने गई कक्षा 6 की छात्रा नहीं लौटी घर,परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मदरसा में पढ़ने गई कक्षा 6 की छात्रा शमा तक घर नहीं लौटी,घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताई है,परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा मदरसा दारुल उलूम नूरिया एहसानिया में कक्षा 6 में पढ़ने वाली किशोरी प्रतिदिन की भांति सुबह 8:30 स्कूल गई थी और 1:30 स्कूल की छुट्टी हुई थी, जो स्कूल ड्रेस में है ,वह शाम तक अपने घर नहीं पहुंची है।छात्रा के पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है,उसकी मां ने बच्ची के अपहरण को आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।