कौशाम्बी,
पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठी पर मारा छापा ,180 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो को किया अरेस्ट, 20 क्विंटल लहन कराया नष्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में महाकुम्भ-2025 एवं आगामी होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को सैनी कोतवाली पुलिस दबिश देकर वार्ड नं0 2 कस्बा अझुवा से कच्ची शराब बनाते हुए 02 को अरेस्ट किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से 180 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद बरामद किए गए। मौके से 20 क्विंटल लहन नष्ट कराया है।
पुलिस ने कल्लू पुत्र स्वर्गीय आलोपी पासी और अजय कुमार पुत्र सुक्खू पासी को अरेस्ट किया है,पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।