कौशाम्बी,
टीवी शो में माता-पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़के कवि,पिछले दिनों समय रैना के कॉमेडी शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने किया था आपत्तिजनक कमेंट,
रणवीर इलाहाबादिया द्वारा समय रैना के शो पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर टीवी कलाकार और कवि शाहरुख सिद्दीकी ने नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को मंझनपुर के निजी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। इस तरह के कौमिक कलाकारों को जेल भेजने के साथ ही ऐसे कॉमेडी शो पर बैन लगाने की मांग सरकार से की।
समय रैना के कॉमेडी शो इंडियन गॉट लेटेंट पर पिछले दिनों रणवीर इलाहाबादिया जज के तौर पर पहुंचे थे। शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी मौजूद थे। रणवीर ने शो में एक प्रतिभागी से बातचीत करते हुए माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुई तो अलोचना का दौर शुरू हो गया। इसी मुद्दे पर मंगलवार को टीवी कलाकार और कवि शाहरुख सिद्दीकी ने भी भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि कॉमेडी शो में गालियां देने तक कम था क्या जो अब मां बाप के ऊपर ऐसे अश्लील कमेंट किए जाएंगे। भारतीय संस्कृति न तो ऐसी है और न ही ऐसी अश्लीलता को स्वीकार करती है। ऐसे लोग हमारी भारतीय संस्कृति के लिए खतरा हैं। केंद्र सरकार तुरंत इसे संज्ञान में ले और ऐसे अश्लील कमेंट करने वाले कॉमेडियन को फौरन जेल भेजा जाए।