प्रयागराज,
प्रयागराज में बड़ा हादसा,छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी और बस में हुई भिड़ंत,दस की मौत कई घायल,
यूपी के प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी और श्रद्धालुओं की बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तककतर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए,हादसे में बोलेरो गाड़ी सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि बस के लगभग दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।
हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में रात लगभग ढ़ाई बजे हुआ जहा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए आ रहे थे।जैसे ही उनकी बोलेरो गाड़ी हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में पहुंचे सामने से आ रही एक बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई,टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद बोलेरो गाड़ी के श्रद्धालु गाड़ी से बाहर छिटककर सड़क पर गिर पड़े। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से बाहर निकाला।हादसे में दस श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई,वही दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए है।
हादसे की जानकारी होने पर प्रयागराज कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को श्रद्धालुओं की मदद करने के आवश्यक निर्देश दिए,पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।