पुलिस का अमानवीय व्यवहार,पुलिस चौकी में बंद कर दरोगा पर युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप,एसपी से शिकायत

कौशाम्बी,

पुलिस का अमानवीय व्यवहार,पुलिस चौकी में बंद कर दरोगा पर युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप,एसपी से शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस का अमानवीय व्यवहार सामने आया है जहा पारिवारिक विवाद में युवक को पकड़कर पुलिस चौकी में बंद कर दरोगा ने युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया है,दरोगा ने कही भज शिकायत करने पर एनकाउंटर की भी धमकी दी है,पीड़ित युवक ने इसकी लिखित शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की है,एसपी ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

मामला के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली पुलिस चौकी का है जहा के इंचार्ज दरोगा विमल कुमार पर पीड़ित रामकुशल पुत्र बाबूलाल निवासी गुरौली ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम दो पक्षों के आपसी विवाद था, जहां मेरी मां गुलकी देवी को कुल्हाड़ी से विपक्षी ने पैर में चोट मार दी, जिससे मै अपनी मां को शिकायत करने चौकी लेकर आया तो मुझसे दरोगा ने 20 हजार रुपए की मांग की और बोले पैसे दो तो तुम्हारा मुकद्दमा लिखवा देंगे नहीं तो कहीं भी जाओ कुछ नहीं होगा, जब मैने पैसे देने से मना किया तो मेरी मां को दरोगा विमल कुमार ने गाली देकर भगा दिया और मुझे अंदर चौकी में बिठा लिया।

उसके बाद मुझे दरोगा विमल कुमार ने मुझे इतनी बेरहमी से पीटा जिस से मेरे शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आई है और उल्टा बाद में मेरा शांतिभंग में चालान कर दिया, अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं चौकी में जाकर आत्म हत्या कर लूंगा। इस घटना से पीड़ित का पूरा परिवार सदमे में है।

पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की है,एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor