देखिए कहा पलटी यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस,पुलिस रेस्क्यू में जुटी

उत्तर प्रदेश,

टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलटी,पुलिस रेस्क्यू में जुटी,दिल्ली से वाराणसी जा रही थी बस,

यूपी के फ़तेहपुर जिले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, यात्रियों से भरी तेज रफ्तार टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई,बस के पलटते ही बस के अंदर कोहराम मच गया,बस में फंसे हुए लोग मदद के लिए शोर मचाने लगे,ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और यात्रियों की मदद करने में जुट गए,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया,हालांकि बारिश की वजह से समस्या आ रही थी,लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियोंको सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया।

घटना फतेहपुर जिले के थरियांव थाना के उसरैना गांव के पास की नेशनल हाइवे की है जहा दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस अचानक शुरू हुई बारिश के चलते अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।बस के पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया,ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार सभी 40 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला लिया और उन्हे दूसरी रोडवेज बस से उनके गंतव्य स्थान तक भेज दिया और पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हाइवे से हटा कर साइड में कर दिया और हाइवे का रास्ता क्लियर कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor