कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में पत्नी द्वारा खुद के ही पति की हत्या का मामला सामने आया है।मृतक की पत्नी ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी।मृतक पर आरोप लग रहा है कि वह अपनी ही बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था।अधेड़ की हत्या की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।हत्या की सूचना पर पहुची सैनी कोतवाली पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए और आये दिन होने वाले विवाद के चक्कर मे हत्या कर दी ।वही एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही अपने पति की लाठियों से पीटकर हत्या की है।आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।