स्कूल में प्रार्थना के दौरान मधुमक्खियों का हमला,हेडमास्टर और दो दर्जन बच्चे घायल,पांच की हालत नाजुक,कई ने कमरे में घुसकर और स्कूल से भागकर बचाई जान

कौशाम्बी,

स्कूल में प्रार्थना के दौरान मधुमक्खियों का हमला,हेडमास्टर और दो दर्जन बच्चे घायल,पांच की हालत नाजुक,कई ने कमरे में घुसकर और स्कूल से भागकर बचाई जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सुबह स्कूल में प्रार्थना के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया,एक साथ हजारों की संख्या में मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मच गई,मधुमक्खियों ने दर्जनों बच्चों को काट लिया,वही कई बच्चों ने स्कूल से भागकर और कई ने कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई,हमले में हेडमास्टर सहित लगभग दो दर्जन बच्चे मधुमक्खियों एक हमले में घायल हुए है,वही पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है,जिन्हे उनके परिजनों ने अस्पताल लेजाकर इलाज कराया है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय का है जहा सुबह प्रार्थना के शुरू होते ही हजारों की संख्या में अचानक मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया,मधुमक्खियों के हमले से स्कूल में अफरा तफरी मच गई,मधुमक्खियों के हमले में आधा दर्जन बच्चे गंभीर घायल हो गए,वही कई बच्चे स्कूल के बाहर भागे,तो कई ने कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई।वही हेडमास्टर इंदु को भी मधुमक्खियों ने घायल कर दिया।

स्कूल की हेडमास्टर इंदु ने बताया कि सुबह प्रार्थना शुरू होने के दौरान ही मधु मक्खियों ने हमला कर दिया,जिसमें कक्षा 6 की ऋतु,खुशी, संजना और कक्षा 8 की सोनम और सोने लाल को मधुमक्खियों ने अधिक काट लिया,वही कुछ बच्चों को लेकर वह जल्दी से कमरे में घुस गई, लेकिन तब तक मधुमक्खीयो ने सभी को काट लिया,वही एक़ महिला टीचर बच्चों को लेकर स्कूल से बाहर निकली तब सभी की जान बच सकी,उन्होंने पुलिस को फोन किया,जब पुलिस आ गई तब वह लोग कमरे से बाहर निकले,तब तक सभी बच्चों के अभिभावक आ गए थे और वह अपने बच्चों को लेकर चले गए और उनका इलाज कराया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor