कौशाम्बी,
कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को एसपी ने 9 दरोगा के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे लिस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 9 दरोगा के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है, एसपी ने भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का ट्रांसफर कर दिया है एसपी ने अभिषेक गुप्ता को चौकी प्रभारी मकदूमपुर थाना पिपरी बनाया है।
एसपी ने उ०नि० शशिकान्त मिश्रा को चौकी प्रभारी बैरमपुर थाना प०शरीरा से चौकी प्रभारी टेंवा थाना मंझनपुर बनाया है,उ०नि० अवधराज को चौकी प्रभारी टेंवा थाना मंझनपुर से चौकी प्रभारी लौधोर थाना पिपरी बनाया है,उ0नि0 जगरूप को थाना मंझनपुर से चौकी प्रभारी हर्रायपुर थाना संदीपनघाट बनाया है,उ०नि० विमल कुमार को चौकी प्रभारी गुरौली थाना कौशाम्बी से साइबर थाना भेजा है,उ०नि० अरविन्द्र दूबे को न्यायालय सुरक्षा से चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना मंझनपुर बनाया है।उ0नि0 बीरेन्द्र प्रताप को थाना पिपरी से चौकी प्रभारी बैरमपुर थाना प०शरीरा बनाया है,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सिंह को थाना चरवा से चौकी प्रभारी भरवारी थाना कोखराज बनाया है वही उ०नि० अभिषेक गुप्ता को चौकी प्रभारी भरवारी थाना कोखराज से चौकी प्रभारी मकदूमपुर थाना पिपरी बनाया है,उ०नि० भोलानाथ को थाना मंझनपुर से चौकी प्रभारी गुरौली थाना कौशाम्बी बनाया है।