कौशाम्बी,
भरवारी में मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर लूट पाट व कब्जा करने का आरोप,ताला तोड़कर मकान में बलपूर्वक कब्जा कर उठा ले गए लाखों का सामान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के मेहता रोड में गुरुवार की रात कुछ लोगों द्वारा एक घर का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों का सामान लूट ले जाने व मकान में जबरन अपना ताला बंद करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार की देर शाम कोखराज थाना सहित भरवारी चौकी पुलिस चौकी पुलिस को मामले की लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
भरवारी कस्बे के नया बाज़ार की रहने वाली रीता केसरवानी पत्नी अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू ने कोखराज थाना सहित भरवारी चौकी पुलिस चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपना मकान भरवारी मेहता रोड़ निवासी नितिन केसरवानी पुत्र भगवान दास केसरवानी को किराये पर दे रखा है। गुरुवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर तोड़ फोड़ करते हुए घर में रखा एक लाख साठ हजार रूपये नकद व अन्य कीमती समान उठा ले जाने के साथ साथ मकान में कब्जा करने की नियत से अपना ताला भी बंद करके भाग निकले। पीड़ित महिला ने नामजद तहरीर देते कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले में चौकी प्रभारी भरवारी धीरेन्द्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर मिली है। मौके पर जांच को पुलिस गयी थी। मामला ज़मीनी विवाद का लग रहा है। इसके अलावा शनिवार को कोखराज थाने में महिला की तहरीर पर एएसपी कौशाम्बी द्वारा जांच की रही है। जांच के बाद उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश होगा कार्यवाही की जायेगी ।