कौशाम्बी,
शातिर तीन गौतस्कर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट,मुठभेड़ के दौरान एक को पैर में लगी गोली,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कई मुकदमों में वांछित चल रहे तीन गौतस्कर शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया है,पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को पैर में गोली लगी है,घायल अपराधी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में देर रात मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर थाना पुलिस ने बिछौरा गांव के पास पोखरे के पास दबिश दी । दबिश के दौरान गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक गायकर के पैर में गोली लग गई,वही दो अन्य साथी भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल गौतस्कर शातिर अपराधी मोनू पुत्र मल्हू निवासी ग्राम समदा निकला ,जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया तथा अन्य 02 गिरफ्तार अपराधी इसरार अली उर्फ लोल्ला पुत्र मंसूर अली नि० अल्लीपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी एवं गुफरान पुत्र जहीरूद्दीन नि० हसनपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
शातिर अपराधियों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए। अपराधियों की निशादेही पर टीले के पास आम के पेड़ के नीचे बंधा हुआ बछड़ा, (जिसे काटने के लिये लाये थे) तथा गाय काटने के उपकरण व टेम्पों बरामद किया गया। बरामद बछड़े को नियमानुसार सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई तथा टेम्पों को थाने पर लाकर सीज कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह 9 मार्च की रात्रि को सोनारन के पुरवा मस्जिद के पास बँधे बैल को चोरी करके ससुर खदेरी नदी के किनारे खेत में काटकर मांस बेचने के लिये ले गये थे तथा उसके अस्थि पंजर व खाल आदि वहीं पर छोड़ दिये थे। उन्होंने पूछताछ में यह भी बताया कि हमलोग गोवध करके उसका मांस बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है, पहले भी हमलोग जेल जा चुके है। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भज दिया गया।