कौशाम्बी,
यूपी के उद्यान,कृषि विपणन एवं कौशाम्बी के प्रभारी मंत्री कल आयेंगे कौशाम्बी,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल,
यूपी के उद्यान,कृषि विपणन,कृषि व्यापार एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में कौशाम्बी आयेंगे,कृषि विपणन मंत्री प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी के चेक वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे,इसके अंतरिक कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन एवं कृषि व्यापार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कार द्वारा वाया-ऊँचाहार-रायबरेली/मानिकपुर-प्रतापगढ / लेहदरी नदी पुल होते हुए जनपद-कौशाम्बी आयेंगे,वह सम्राट उदयन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के अन्तर्गत उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी के चेक वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखेंगे।
प्रभारी मंत्री द्वारा निःशुल्क गैस सब्सिडी का वितरण किया जायेगा।उनके द्वारा दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल का वितरण किया जायेगा। वह सरकार के योजनाओं/विकास के संबंध में राज्य सरकार के वर्ष-2025-26 के बजट पर तथा उत्त्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने एवं महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
प्रभारी मंत्री ग्राम-सैदनपुर, वि०ख० मंझनपुर, जनपद-कौशाम्बी में भ्रमण एवं कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण एवं अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास करेंगे।उसके पश्चात कड़ा धाम पहुंचकर माँ शीतला माता मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां से अपने निज निवास रायबरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।