कौशाम्बी,
कौशाम्बी में हुए डबल मर्डर का मुख्य आरोपी देवरिया में अरेस्ट,मां बेटे की हत्या कर फरार हो गया था आरोपी,मुठभेड़ में पैर में लगी गोली,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दो दिन पहले हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया है,पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है,घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में 10 मार्च को मामूली बात पर मां बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी,मामले में पीड़ित के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था,पुलिस ने डबल मर्डर के नामजद मुख्य आरोपी शनि सरोज पुत्र संतोष सरोज निवासी ग्राम काजू थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह एव उनकी टीम ने रेलवे की RPF पुलिस की टीम के साथ रेलवे स्टेशन भटनी जनपद देवरिया से गिरफ्तार कर लिया और थाना चरवा लाया गया।
मुकदमे के विवेचक शिव चरन राम प्रभारी निरीक्षक चरवा द्वारा घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ करने के उपरान्त घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ आरोपी शनि को लेकर ग्राम काजू पहुंचे जहाँ आरोपी ने आगे चलकर खण्डहर से झोले में रखी कुल्हाड़ी निकालकर देने हेतु झुका एवं पहले से झोले में रखा लोडेड 315 बोर तमंचा निकालकर पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।
जवाबी फायरिंग में गोली आरोपी शनि के पैर में लगी है, जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया है। ज्ञातव्य है कि इसी घटना से सम्बंधित दूसरा अभियुक्त श्रवण भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मुठभेड़ की इस घटना के सम्बंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।