कौशाम्बी,
पुरानी रंजिश में दबंगो ने पिता पुत्र को लाठी डंडों से पीटा,पिता गंभीर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश में दबंगो ने पिता पुत्र पर लाठी डंडों और फरसा से हमला कर दिया,हमले में पिता के सिर पर गंभीर चिट आई है, ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद दबंग धमकी देते हुए भाग गए।पीड़ित परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा की है, जहां की सूरजकली पुत्र राम चंद्र ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती रात उनका बेटा इंद्र चंद्र गांव में पन्ना लाल की किराना की दुकान पर होली का सामान खरीदने गया था तभी वहां गांव के राम स्वरूप,सोहन,दुर्गा,रंजीत आदि ने उसके बेटे को मारना पीटना शुरू कर दिया,उसके बेटे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया,शोर मचाने पर वह अपने पति के साथ बीच बचाव करने पहुंची तो दबंगो ने उसके पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमे उसके पति को गंभीर चोट आई है।हमले के बाद दबंग धमकी देते हुए भाग गए।
घटना की लिखित सूचना पीड़िता ने कोखराज थाना पुलिस से की है,पुलिस ने घायल का इलाज कराया और तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।