कौशाम्बी
जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने बताया है कि शिक्षित बेरोजगारों/प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 24 दिसम्बर को राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु चयन की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए कोविड-19 के नियमों जैसे मास्क, सोसल डिस्टेंसिंग आदि का प्रयोग करते हुए प्रतिभाग कर सकते हैं।