ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान, 13 ओवरलोड वाहनों को किया सीज

कौशाम्बी,

ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान, 13 ओवरलोड वाहनों को किया सीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन ने अभियान चलाया और विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 ओवरलोड वाहनों को सीज किया है।प्रशासन की कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लगातार सघन चेकिंग की गई । 20 मार्च 23 मार्च तक के बीच में रात्रि में सीओ यातायात जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय व सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह के द्वारा परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी, थाना सैनी व थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस के साथ मिलकर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा व थाना सैनी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर बालू मोरग लदें हुये ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी।

चेकिंग के दौरान थाना मोहब्बतपुर पइन्सा क्षेत्र से 07 ओवरलोड वाहन व थाना सैनी क्षेत्र से 06 ओवरलोड वाहनो (कुल 13 ओवरलोड वाहन) को सीज किया गया। उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध में परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही की गयी। पासर गैंग के सदस्यों का पर नजर रखते हुये चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप से संलग्न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार आगे भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor