कौशाम्बी,
क्या हुआ जब घर में घुसकर चोरी कर रहे युवक को लोगो ने पकड़ा और पेड़ पर रस्सी से बांधकर की पिटाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी वाले घर के बगल वाले घर में घुसकर चोरी कर रहे युवक को घरवालों और ग्रामीणों ने भागते हुए पकड़ लिया ,चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने उसे पेड़ से रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी,ग्रामीणों ने युवक को पेड़ में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटाई कर दी,घर के अंदर कपड़े एवं अन्य सामान बिखरा हुआ मिला,पकड़े गए युवक पर 20 हजार से अधिक की चोरी का आरोप लगाकर लोगो ने पिटाई की है।सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय गांव का है जहा एक शादी वाले घर के बगल वाले घर में एक युवक चोरी की नीयत से घुस गया और चोरी कर भागने के दौरान लोगो ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी,चोर पकड़ जाने की सूचना पर लोगो की भीड़ जमा हो गई,जो पहुंचता वही दो हाथ मारता रहा,चोर पकड़े जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना लाई और पूछताछ कर रही है।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था,उसे पेड़ पर रस्सी से बांधकर पिटाई भी की है।युवक को पकड़कर थाना लाया गया है,पूछताछ की जा रही है,जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।