कौशाम्बी,
भरवारी के किसान की चित्रकूट में हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव,जमीनी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव के अधेड़ किसान की चित्रकूट में हत्या कर दी गई ,जमीनी विवाद में हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया गया,रेलवे ट्रैक पर दो हिस्से में बंटा हुआ शव मिला है,मृतक की शर्ट में टेलर का लेबल और मोबाइल नंबर से शिनाख्त हुई है,कर्वी थाना पुलिस ने टेलर को फोन कर घटना की जानकारी दी,जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह के नरेश रैदास का शव चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र के बेड़ी पुलिया पर रेलवे ट्रैक पर मिला है,पुलिस को शव के पहने हुए शर्ट में लगे लेबिल पर लिखे मोबाइल नंबर से शिनाख्त करने में आसानी हुई है।
परिजनों ने गांव के ही भूमाफिया अजय दुबे एवं उसके गुर्गों पर जमीनी विवाद में लेजाकर हत्या करने का आरोप लगाया है,हत्या की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के बेटे सूरज ने बताया कि अजय दुबे अपने साथियों के साथ बुधवार की सुबह उसके पिता नरेश रैदास को बुलाकर ले गया था,उसने रात में अजय को फोन भी किया था लेकिन अजय ने उसको कोई जानकारी नहीं दी,और सुबह चित्रकूट जनपद के कर्वी थाना क्षेत्र के बेड़ी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर उसके पिता का शव मिला है।
मृतक के बेटे सूरज ने कोखराज थाना पुलिस को इसकी शिकायत की है।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।