जूही श्रीवास्तव बनी भवंस मेहता विद्याश्रम की नई प्रिंसिपल,भारतीय विद्या भवन के पदाधिकारियों ने ग्रहण कराया कार्यभार

कौशाम्बी,

जूही श्रीवास्तव बनी भवंस मेहता विद्याश्रम की नई प्रिंसिपल,भारतीय विद्या भवन के पदाधिकारियों ने ग्रहण कराया कार्यभार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शिक्षाविद्,तेजतर्रार और अनुभवी जूही श्रीवास्तव ने नवनियुक्त प्रिंसिपल के रूप में पद ग्रहण किया।पूर्व कमिश्नर आर.एस.वर्मा एवं भारतीय विद्या भवन मुंबई के सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज की रजिस्ट्रार पल्लवी मोराजी की उपस्थिति में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक डाक्टर संदीप सक्सेना ने जूही श्रीवास्तव को प्रिंसिपल के पद पर ज्वाइन कराया।

इस दौरान आए हुए समस्त अतिथियों एवं सम्मानित गणमान्य लोगों का मोमेंटो एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कमिश्नर आर. एस.वर्मा,आर्यकन्या डिग्री कॉलेज प्रयागराज की हिंदी प्रमुख डॉ.कल्पना वर्मा,संगम इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज की प्रधानाचार्या स्मिता खरे,भवंस मेहता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव तथा अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे, जिनका निदेशक संदीप सक्सेना ने मोमेंटो एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

भवंस मेहता विद्याश्रम की नवनियुक्त प्रिंसिपल जूही श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के समस्त अभिभावकों,छात्रों एवं अध्यापकों के बीच एक अच्छे कोऑर्डिनेशन एवं बेहतर माहौल के साथ संस्कारित शिक्षा दिलाने का है,जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए एक साथ मिलकर भवंस मेहता विद्याश्रम जो कि एक बहुत ही ख्यातिप्राप्त संस्था है उसको आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor