कौशाम्बी,
एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के जेई और संवाद कर्मी को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश की प्रयागराज टीम ने पश्चिम शरीरा में बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता(JE) और एक संविदा कर्मी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया है।
एंटी करप्शन विभाग को मनोज कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हटवा अब्बासपुर थाना महेवाघाट, जनपद कौशाम्बी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें प्रयागराज निवासी सावत्री देवी द्वारा वार्ड नं. 13 संतगाडे नगर, पश्चिम शरीरा में खरीदे गए मकान की मरम्मत और बिजली कनेक्शन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जब मनोज कुमार ने मकान के लिए ऑनलाइन बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन किया, तो उसके निरीक्षण व स्वीकृति के नाम पर विद्युत उपखण्ड कार्यालय झारखण्डी, पश्चिम पूरब शरीरा में तैनात अवर अभियंता आकाश सिंह ने 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाल बिछाया और शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 अवर अभियंता आकाश सिंह पुत्र राज सिंह, निवासी कादिलपुर, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज और उनके सहयोगी मंजीत कुमार पुत्र श्रीपाल, निवासी बलीपुर टाटा, थाना चरवा, जनपद कौशाम्बी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।इस कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्यों के साथ सरकारी गवाह भी मौजूद थे।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने रिश्वत की रकम को बरामद कर दोनों आरोपियों को मंझनपुर थाना ले जाकर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7/12 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और यह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
पुलिस और भ्रष्टाचार निवारण संगठन का कहना है कि इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार की पारदर्शिता के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।