कौशाम्बी,
गौरक्षक बन पशुओं की गाड़ी से करते थे अवैध वसूली,पुलिस ने वसूली करने वाले 02 स्कॉर्पियो सवार गौरक्षकों को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कॉर्पियो गाड़ी से हूटर बजाते हुए पशुओं की गाड़ी को रोककर उनसे पुलिस का भय दिखाकर अवैध वसूली करने वाले दो तथाकथित गौरक्षकों को अरेस्ट पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर दोनों को पकड़ लिया और उन्हें न्यायालय पेश किया है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा के एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह वाहन में भैस लादकर अझुआ बाजार बेचने के लिये ले जा रहा था तभी कुछ लोग पीछे से हूटर बजाते हुऐ एक काले रंग की स्कार्पियो नम्बर UP73AF6214 से ओवर टेक करके मेरे वाहन को महाबली हनुमान मन्दिर एदिलपुर मार्ग पर रोक लिया और 20 हजार रूपया की मांग की, मना करने पर पुलिस से पकड़वा देने की धमकी देते हुए गाली गलौज करके मुझे लाठी से मारा-पीटा जिससे मुझे चोटे आयी है। तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने घटना के सफल अनावरण के लिए टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसी क्रम में गुरुवार को थाना मंझनपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमे से सम्बन्धित वांछित संगम पाण्डेय पुत्र राजबहादुर पाण्डेय निवासी ग्राम रूपनरायणपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी व शनि मौर्य पुत्र मिथलेश मौर्य निवासी ग्राम गुलामीपुर गनपा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को टेवा रोड पर मंडी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कार्पियो (UP73AF6214) को पुलिस के कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की। आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा जा गया है।
आरोपियों नें गहन पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग रात में चलने वाली जानवर लदी गाड़ियो को रोककर अपने को गौरक्षक दल का सदस्य बताकर उनसे रुपए वसूलते है, रूपये न देने पर पुलिस को सूचना देने का भय दिखाते है।बुधवार की रात करीब 03.00 बजे हम दोनों लोग और हमारे साथी सर्वेश लोधी, प्रदीप सरोज व उसका एक दोस्त जिनका नाम हमें पता नहीं है, सभी लोग मिलकर अपनी स्कार्पियों में बैठकर करारी से मंझनपुर की तहफ आ रही भैंस लदी पिकअप का पीछा कर महाबली बाबा हनुमान मंदिर, दीवर कोतारी के आगे ओवरटेक करके रोक लिया और पिकअप में बैठे व्यक्तियों से 20 हजार रूपये की मांग की, नहीं तो पुलिस से पकड़वा देंने की धमकी दी थी।
उन लोगों द्वारा रुपए देने से मना करने और विरोध किये जाने पर हम लोगो ने मिलकर उन्हे मारा पीटा था। गांव वालो के आ जाने पर हम लोग चले गये थे। हमारे पास जो स्कार्पियो है इसी गाड़ी से हम लोग जानवरो से लदी गाड़ियों को रास्ते मे रोककर एवं पुलिस का भय दिखाकर डरा धमका करके पैसा वसूलते है और पैसे लेकर छोड़ देते है।
पुलिस ने दोनो तथाकथित गौरक्षकों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया और अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।