घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी 

कौशाम्बी,

घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के अंदर फांसी के फंदे से युवक का लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नोढीया करेंटी गांव में एक युवक का घर के अंदर फंदे से लटकता हुआशव मिला है, युवक अपने परिवार का इकलौता संतान था, युवक की मौत के बाद उसकी संपत्ति का अब वारिस कौन होगा गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नोढीया करेंटी निवासी शिवपूजन पटेल पुत्र स्व० भारत लाल पटेल का घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है, ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने घर पर अकेले ही रहता था वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसके माता पिता की मौत लगभग 20 वर्ष पहले हो चुकी है, ग्रामीणों ने बताया की वह परदेश में रह कर रोजी रोटी कमाता था, चर्चा यह भी थी कि मृतक की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन उसके कोई परिजन न होने के चलते संबंध नहीं हो सका,चर्चा यह भी है की कल वह अपने खेत मे जेसीबी से कुछ काम भी कराया था, मृतक के हिस्से में दो मकान व तीन बीघा जमीन भी थी, आखिर उस एकलौता पुत्र के इन जमीनों का अब वारिस कौन होगा।

घटना को सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor