कौशाम्बी,
जहर खाकर जान देने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रधान पर साजिश रचाकर बेटे को मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के फर्जी मामले में जेल भिजवाने का आरोप लगाकर रामबाबू तिवारी ने अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई और न्याय नहीं मिलने पर अपने शरीर पर कई लोगोंके नाम लिखकर आरोप लगाते हुए थाना परिसर में जहर खा लिया,आनन फानन में पुलिस उसको अस्पताल ले गई,जहा इलाज के दौरान रामबाबू की मौत हो गई।
रामबाबू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,पीड़ित के बेटे ने वर्तमान प्रधान लोहदा भूप नारायण पाल,उसके भाई विपिन पाल, जागेश्वर पाल तथा जगतनारायण व एक अन्य धर्मेन्द्र पाल (अटसराई) पर गाँव की चुनावी रंजिश के चलते जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
सैनी कोतवाली पुलिस ने वर्तमान प्रधान लोहदा भूप नारायण पाल,उसके भाई विपिन पाल, जागेश्वर पाल तथा जगतनारायण व एक अन्य धर्मेन्द्र पाल (अटसराई) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।