नारकोटिक्स विभाग टीम झाँसी व मंझनपुर पुलिस टीम ने 04 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट,लगभग 50 लाख कीमत का 101 किलो गांजा,दो लग्जरी कार बरामद

कौशाम्बी,

नारकोटिक्स विभाग टीम झाँसी व मंझनपुर पुलिस टीम ने 04 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट,लगभग 50 लाख कीमत का 101 किलो गांजा,दो लग्जरी कार बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध गांजा का व्यापार करने वाले गिरोह का झांसी जिले की नारकोटिक्स विभाग की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम एवं मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झाँसी व थाना मंझनपुर पुलिस टीम ने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखरपुर गांव से 04 गांजा तस्करों को अरेस्ट किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 101 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है,पुलिस ने घटना में शामिल एक स्विफ्ट डिजाइर कार नं CG10 BT5240 एवं एक हुण्डई वेन्यू कार नं० UP71BH5628 व 04 मोबाइल फोन बरामद किया है।

अरेस्ट किये गये आरोपी सोनू मौर्या ने पूछताछ पर बताया कि यह गांजा मैने तथा मेरे बहनोई आकाश पुत्र सुखलाल मौर्या निवासी ग्राम देवखरपुर व मेरे गांव के रविशंकर दिवाकर पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम फुलवामऊ थाना राधानगर जनपद फतेहपुर ने मिलकर विनय कुमार प्रजापति उर्फ विनोद निवासी अम्बिकापुर कोरबा छत्तीसगढ तथा राजेन्द्र भोई, अमर ठाकुर, शिवम कश्यप से मंगवाया है। हम लोग हर बार ठिकाना बदल बदल कर गांजा रखवाते है इस बार मैने अपने बहनोई के यहाँ रखवाया था। हम तीनो लोग मिलकर पहले भी कई बार इनसे गांजा मंगवा चुके है। यह जो वेन्यू कार नं UP71BH5628 खडी है ये रविशंकर दिवाकर की है, इसी से गांजा ले जाकर फुटकर में हम लोग सप्लाई करते है। आज भी कुछ गांजा इसी गाडी में लादकर ले जाने के लिये लाये थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor