बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने 3 बाइक चोरों को किया अरेस्ट,चोरी की 8 बाइक,अवैध तमंचा कारतूस बरामद

कौशाम्बी,

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने 3 बाइक चोरों को किया अरेस्ट,चोरी की 8 बाइक,अवैध तमंचा कारतूस बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के खुलासे के लिए एसपी राजेश कुमार के आदेश पर कई टीमें लगी हुई थी,जिसके क्रम में मंझनपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं में वांछित आरोपियों मनमोहन उर्फ झगडू पुत्र राम नरेश पटेल निवासी ग्राम नरसिंह पुर कछुवा थाना सैनी, सोनू पटेल पुत्र अमर सिंह पटेल निवासी ग्राम नरसिंह पुर कछुवा थाना सैनी जनपद को कांशीराम कालोनी समदा के पास नहर रोड़ से अरेस्ट कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी की 01 बाइक सुपर स्प्लेण्डर तथा दोनो आरोपियों के कब्जे से 02 तमंचा व 05 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

इसी क्रम में आरोपियों से पूछताछ एवं निशानदेही पर तीसरे आरोपी दिप्तांशु उर्फ दीपू पुत्र मूलचन्द्र रैदास निवासी ग्राम दारानगर थाना कड़ाधाम को पतौना चौराहा से देवखरपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित खंडहर भट्ठे से अरेस्ट कर लिया है,जिसके कब्जे से 07 चोरी की बाइक बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी सोनू पटेल व मनमोहन उर्फ झगडू नें पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने 23 जून को कचहरी गेट से 02 बाइक चोरी की थी जिसमें से 01 बाइक सुपर स्प्लेण्डर हमारे पास थी जिसे आप लोगो ने पकड़ लिया है तथा दूसरा बाइक अपाचे 10,000 रू० में एक अंजान व्यक्ति को बेच दिया है। आज जो बाइक हमारे पास थी उसे हमलोग दिपांशू उर्फ ब्दीपू पुत्र मूलचन्द्र निवासी दारा नगर थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को बचने के लिये जा रहे थे। हम लोग जनपद कौशाम्बी व आसपास के जनपदों से बाइक चोरी करके दीपू को बेचते है। आज भी दीपू चोरी की खरीदी हुई कई बाइक पतौना चौराहा से देवखरपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बन्द भट्ठे पर इकठ्ठा किया गया जो बेचने के लिये कही ले जाने वाला है, हमलोग इस बाइक को भी वहीं पर बेचने के लिये जा रहे थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor