डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट,आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर लगी गोली,

कौशाम्बी,

चरवा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट,आरोपी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर लगी गोली,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 29 जून को थाना चरवा अन्तर्गत गौहानी कला गांव के बाहर खेतों में एक महिला तथा एक युवक के शव बरामद हुए थे ।एसपी और आईजी ने फील्ड यूनिट की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था ।

मृतकों की शिनाख्त गुड़िया देवी रैदास(45) पत्नी पप्पू रैदास निवासी भिखारी का पुरवा व गोरे लाल (40) पुत्र राम सुख सरोज निवासी गौहानी थाना चरवा के रूप में हुई थी दोनों प्रेमी प्रेमिका बताएं जा रहे थे। थाना चरवा ने इस घटना में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था । घटना के खुलासे के लिए एसपी राजेश कुमार ने थाना चरवा, एसओजी/सर्विलांस के नेतृत्व में टीमों का गठन किया था ।

पुलिस टीम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्य की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम वीरेन्द्र पुत्र जगपति निवासी मलाका थाना चरवा जनपद कौशाम्बी व एक अन्य नाम प्रकाश में आया था । जिसकी तलाश में गठित टीमों ने मुखबिरों की सूचना पर 2 जून बुधवार की भोर तकरीबन 4:30 बजे ग्राम काजू मुर्गी फॉर्म के पास होने की जानकारी मिली,जिसपर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ने के लिए घेराबन्दी की तो खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख भागने के प्रयास से अवैध तमंचे से पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए आरोपी वीरेंद्र को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी, परंतु उसने पुन: भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया । तत्पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी वीरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी है ।पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस टीम ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है ।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor