कौशाम्बी,
वृद्ध महिला की हत्या करने का एक और आरोपी अरेस्ट,भेजा गया जेल,जमीन के लिए की गई थी वृद्ध महिला की हत्या,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में 29 जून को हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी जो पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
चरवा थाना पुलिस को गया प्रसाद पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम रसूलपुर बदले सूचना दी थी कि मेरी बड़ी बहन राज कुमारी उम्र करीब 60 वर्ष की 29 जून की शाम को राम प्रकाश उर्फ नन्हे आदि ने सम्पत्ति के विवाद में गोली व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना चरवा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया था।
30 जून को ही घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी राम प्रकाश उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक चरवा को निर्देशित किया था।
इसी क्रम में थाना चरवा पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी,मुखबिर की सूचना पर हत्या का आरोपी ओम प्रकाश उर्फ बबली पुत्र स्व० अमर सिंह निवासी मोहिउद्दीनपुर रतगहा थाना चरवा को पुलिस ने ग्राम चंदईतारा व बहादुरपुर के बीच से अरेस्ट कर लिया।आरोपी की निशादेही पर घटना में हत्या करने वाले एक सब्बल को बरामद किया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को न्यायालय भेजा गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।