मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर डीएम,एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ महंगांव में किया पैदल मार्च,ताजिया जाने के रास्तों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर डीएम,एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ महंगांव में किया पैदल मार्च,ताजिया जाने के रास्तों का किया निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एसपी राजेश कुमार के साथ जनपद में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत थाना संदीपनघाट अन्तर्गत कस्बा महगांव में पैदल गस्त एवं भ्रमण किया। मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

तत्पश्चात थाना संदीपनघाट पर ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई । त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इस दौरान सीओ चायल, थाना प्रभारी संदीपन घाट एवं अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor