कौशाम्बी,
विधवा चाची भतीजे पर हुई फिदा,भतीजे पर जबरन शादी करने का बना रही दबाव,भतीजे की पत्नी को मरवाने का रच रही षडयंत्र,पीड़िता ने एसपी से मिलकर लगाई न्याय और मदद की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक महिला दूसरी महिला के पति पर उससे जबरन शादी करने न दबाव बना रही है और पहली पत्नी को जहर देकर मारने का भी दबाव बना रही है,पीड़िता को पता चला तो उसने इसकी शिकायत एसपी राजेश कुमार से की है,एसपी ने संबंधित को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा की महिला खुशबू पत्नी देशराज जो कि किदवई नगर, घरकार बस्ती पुरानी बाजार भरवारी की निवासिनी है।खुशबू का आरोप है कि मजू देवी पत्नी स्व० हरी लाल निवासिनी किदवई नगर, धरकार बरती पुरानी बाजार भरवारी उसके पति देशराज को होली के त्योहर के आस-पास मार्च माह 2023 में धमकी दी थी कि तुम मेरे साथ कोर्ट मैरेज द्वारा शादी कर लो और अपनी पत्नी को जहर देकर जान से मार दो,या तो मुझे साथ लाख रुपया दो अन्यथा मैं तुम्हारे पति के ऊपर रेप का झूठा आरोप लगाकर फंसा दूँगी ।
आरोल है कि मंजू देवी अक्सर मोबाइल फोन पर उसके पति को परेशान करती रहती है और अनर्गल साथ में रहने का दबाव बनाती है, जब कि मंजू देवी उसके पति की रिश्ते में चाची लगती है। इसी बात को लेकर उसके देवर राजकुमार से तथा मंजू देवी से कहासुनी हो गयी और मंजू देवी उसके देवर राजकुमार को 13.11.2023 को 9 बजे रात्रि में राहुल व साहिल पुत्रगण स्व० हरीलाल व 8 से 10 लोग गुण्डे किस्म के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारने पीटने लगे जिससे राजकुमार को गम्भीर चोटे आयी। जिसके संबंध में राजकुमार ने थाना कोखराज व एसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया था तथा अपना मेडिकल भी जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर में कराया था,परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।
पीड़िता खुशबू ने एसपी राजेश कुमार को बताया कि उसकी शादी 19.04.2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ देशराज से हुई थी, जिससे उसको दो बच्चे भी है, वही मंजू देवी सूरत मे रहती है तथा कुछ दिनो के लिए अपने घर भरवारी में आती है, और आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व मार-पीट करती रहती है और मार-पीट करने के बाद पुनः सूरत भाग जाती है।
पीड़िता ने चौकी भरवारी में कई बार प्रार्थना पत्र दिया परन्तु मंजू देवी के सूरत भाग जाने की वजह से कोई कार्यवाही नही हो पाती थी। मंजू देवी का कहीं एक जगह निश्चित स्थान नही है। इसी क्रम मे 01.07.2025 को शांय लगभग 6 बजे जब वह शौच के लिए बाहर गई थी तभी रास्ते मे मंजू देवी उसको मिली और कहा कि तुम अपने पति को छोड़ दो नहीं तो मैं तुम्हारा गुण्डो से रेप करवाकर जान से मरवा डालूंगी। मैं तुम्हारे पति के साथ ही रहूंगी और तुम मेरा कुछ नही कर पाओगी।इसका विरोध करने पर मंजू देवी भद्दी-भद्दी गालियों देने लगी तथा ईट व डण्डे से मारने-पीटने लगी, शोर मचाने पर शौच के लिए गई अन्य महिलाओ को आता देख मंजू देवी जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग गई।
आरोप है कि मंजू देवी अक्सर लोगों को इसी तरह से ब्लैकमेल करके रूपये ऐठती रहती है। पीड़िता ने घटना की सूचना स्थानीय चौकी भरवारी व थाना कोखराज मे दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे मंजू देवी ने झूठा प्रार्थना पत्र एसपी को व महिला आयोग में दिया ,जिससे उसको मानसिक पीड़ा का सामना करना पड रहा है।
एसपी राजेश कुमार ने कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य को इस सम्बन्ध में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।