कौशाम्बी,
पुलिस ने दहेज हत्या के 04 आरोपियों को किया अरेस्ट,भेजा दिया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली पुलिस टीम ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया,पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा के झिलम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा ने 6 जुलाई 2025 को सूचना दी कि उनकी पुत्री को दहेज की मांग पूरी न करने को लेकर ससुरालीजनों ने फासी लगाकर उसकी हत्या कर दी है।
पुलिस में तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया,इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़का उर्फ मोनू पुत्र मूलचन्द्र, मूलचन्द्र पुत्र स्व० काशी प्रसाद, शीलती देवी पत्नी मूलचन्द्र, भोला उर्फ अतुल पुत्र मूलचन्द्र निवासी ओसा थाना मंझनपुर को अरेस्ट कर लिया और विधिक कार्यवाही के पश्चात सभी को माननीय न्यायालय भेजा,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।