कौशाम्बी,
पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग एवं ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने वाली 24 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग एवं ई-केवाईसी कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दिए गए थे।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई।
जनपद की आठ बाल विकास परियोजनाओं में से तीन-तीन सबसे खराब प्रगति वाले आंगनवाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां चिन्हित की गई तथा उनके द्वारा की गई, इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सभी आठ विकासखंडों की बाल विकास परियोजनाओं की तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां (कुल 24) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उनके स्थान पर शीघ्र ही नई नियुक्तियाँ की जाएँगी, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर और सुचारू रूप से लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सके। नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी,जिसकी जानकारी अलग से सार्वजनिक की जाएगी।