कौशाम्बी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया गंगा पर बना ओवरब्रिज,ओवरब्रिज का ज्वाइंट सस्पेंशन हुआ डैमेज,जिम्मेदार मूकदर्शक

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया गंगा पर बना ओवरब्रिज,ओवरब्रिज का ज्वाइंट सस्पेंशन हुआ डैमेज,जिम्मेदार मूकदर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले से प्रतापगढ़ जनपद को जोड़ने वाला लेहदरी में गंगा नदी पर बना हुआ ओवरब्रिज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है,दस साल पहले गंगा नदी पर बने इस ओवरब्रिज में लगे ज्वाइंट सस्पेंशन डैमेज हो गए है,जिसके चलते कई जगहों पर ओवरब्रिज में कई इंच चौड़ी दरार आ गई है और उसमें लगे हुए लोहे के ज्वाइंट सस्पेंशन ने कंक्रीट को छोड़ दिया है,जिसके चलते वाहनों के गुजरने पर आवाज के साथ दरारें बढ़ती जा रही है।

मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के लेहदरी का है जहा गंगा नदी पर निर्मित ओवरब्रिज कौशाम्बी जिले को प्रतापगढ़,प्रयागराज,लखनऊ आदि क्षेत्र को जोड़ता है,इसी ओवरब्रिज से लखनऊ से कौशाम्बी आने वाले सभी VIP और कौशाम्बी से लखनऊ जाने वाले अधिकारी गुजरते है,लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है,जिसके चलते बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

इस गंगा नदी पर ओवरब्रिज की देख रेख की जिम्मेदारी प्रतापगढ़ सेतुः निगम की है। लेकिन ओवरब्रिज मे इतनी बड़ी दरार आने के बाद भी सेतुः निगम के अधिकारी वा इंजीनियर क्षतिग्रस्त पुल को देखने व जाँच करने नहीं पहुचे है। जबकि अभी कुछ दिन पहले गुजरात के बड़ोदरा मे पुल टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। उसके बाद भी प्रतापगढ़ सेतुः निगम व जिम्मेदार अधिकारी नहीं जागे और बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor