कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ सहित IGRS में असंतुष्ट फीडबैक संदर्भ वाले 20 अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर IGRS संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में IGRS सेल का गठन किया गया है।
IGRS सेल द्वारा 01 जुलाई,2025 से 15 जुलाई,2025 के मध्य कुल निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। जिसमे से 38 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। एसडीएम सिराथू के 07, एसडीएम चायल के 02, जिला पंचायत राज अधिकारी के 01, खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज के 01, खण्ड विकास अधिकारी सरसवा के 01, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू के 01, खण्ड विकास अधिकारी कड़ा के 02, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 04, अधिशासी अधिकारी करारी के 01, अधिशासी अधिकारी अझुवा के 01, अधिशासी अधिकारी चरवा के 02, अधिशासी अधिकारी सरॉय अकिल के 02, अधिशासी अधिकारी भरवारी के 05, अधिशासी अधिकारी पूरब-पश्चिम शरीरा के 01, सीओ चायल के 01, थानाध्यक्ष मंझनपुर के 01, थानाध्यक्ष कड़ा के 01, थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा के 01, थानाध्यक्ष सैनी के 01, थानाध्यक्ष कोखराज के 01, चकबंदी अधिकारी चायल के 01, में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ।
यह जानकारी प्रभारी अधिकारी IGRS ने देते हुए बताया कि असंतुष्ट फीडबैक संदर्भ वाले संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इन अधिकारियों को चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।