शीतला सप्तमी पर कड़ा धाम में लगा भक्तों का मेला,गंगा स्नान घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी

कौशाम्बी,

शीतला सप्तमी पर कड़ा धाम में लगा भक्तों का मेला,गंगा स्नान घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में श्रावण मास मेले के पर्व पर कड़ा माता शीतला मंदिर में शीतला सप्तमी पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई,कड़ा धाम गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालु रात 3:00 से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे है ,वहीं पर समाज सेवी संगठन अपने टीम के साथ स्वयं बचाव के लिए श्रद्धालुओं को माइक के माध्यम से जागरुक कर रहे है।

समाज सेवी संगठन गंगा गोमती संस्थान के अध्यक्ष विनय पंडा माइक के माध्यम से सुबह से ही गंगा में साबुन शैंपू का प्रयोग ना करें और गहरे जल में स्नान न करें आदि के एनाउंस कर रहे है।गंगा गोमती संस्थान अध्यक्ष विनय पांडे की टीम के साथ सल्लू जायसवाल, मकबूल गोताखोर, पंकज निषाद ,प्रमोद निषाद ,मोहम्मद कौसर ,थाना कड़ा धाम प्रभारी धीरेंद्र सिंह घाट के किनारे कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से जुट हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor