कौशाम्बी,
गोकशी और गौतस्करी का 25 हजार का ईनामिया पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट,आरोपी के पैर में लगी गोली,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में गौतस्करी और गोकशी के 25 हजार के ईनामिया आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई है,पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,जिसके बाद बचाव के दौरान की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है,आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंझनपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गौवंश तस्करी का आरोपी ससुर खदेरी नदी के पास मौजूद है जो पुनः घटना करने की फिराक में है । सूचना पर मंझनपुर पुलिस दबिस दी,पुलिस को देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है ।
घायल आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अवसाब पुत्र मंसूर उर्फ मुत्तन निवासी काशीराम कालोनी समदा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी बताया । आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी । घायल को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग 04 माह पहले मैंने अपने साथियों के साथ सोनारन के पुरवा से बैल चोरी किया था तथा उसे काटकर उसका मांस बेचा था, उसी दौरान मेरे 03 साथी पकड़े गये थे पर मैं बच गया था । साथ ही उसने यह भी बताया कि हम लोग गौवंश को चोरी कर उन्हे काटकर, उसका मांस बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है ।