कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे बिजली बिल सुधार कैम्प,उपभोक्ता सुधरवा सकते है अपना बिजली का गड़बड़ बिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने के लिये चल रहे मेगा कैम्प 21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे। शनिवार को कैम्पों की सुविधा खत्म हो रही थी लेकिन कैम्पों में उपभोक्ताओं की भागीदारी को देखते हुये उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने इसे सोमवार एवं मंगलवार (21 एवं 22 जुलाई) दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी अधिशासी अभियंता,विद्युत ने देते हुए बताया कि कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण पूर्ववत किया जायेगा।
अधिशासी अभियंता,विद्युत ने जनपद के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि जनपद में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें।
विद्युत विभाग द्वारा आज लगाए गए विद्युत सेवा माह अभियान में मंझनपुर खंड में कुल 137 उपभोक्ता बिल संशोधन, 7 उपभोक्ता लोड बढ़ाने, 7नए कनेक्शन, 4 बिजली चोरी के प्रकरण आये । यह अभियान 21, 22 जुलाई को भी मंझनपूर खंड कार्यालय पर कैम्प लगेगा उपभोक्ता अपना बिल वहां आकर संशोधित करा सकते है।