कौशाम्बी,
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही महिला की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कई दिनों बाद हुई बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की झुलसकर मौत हो गई,महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया।
घटना करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव की है जहा शुक्रवार की दोपहर में बारिश के दौरान केशरी देवी पत्नी स्वर्गीय छेदी लाल उम्र लगभग 50 वर्ष खेत में लगे धान की निराई गुड़ाई कर रही थी तभी तेज पानी के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, आकाशीय बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई, आसपास रहे लोगों ने गंभीर हालत में महिला को लेकर घर पहुंचे लेकिन घर पहुंचने के पहले ही रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया महिला के दम तोड़ देने से जहां महिला के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।