कौशाम्बी,
स्कूल गया कक्षा 9 के छात्र 24 घंटे बाद भी नही लौटा घर, अनहोनी की आशंका पर मां ने की पुलिस से शिकायत,मां का आरोप पुलिस नही कर रही मदद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू स्थित KPS स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा 9 का एक छात्र जो कि शुक्रवार की सुबह स्कूल वैन से स्कूल गया था। पर छुट्टी के बाद भी घर नही लौटा,जिसके चलते परिजन परेशान है,अनहोनी की आशंका पर छात्र की मां ने पुलिस से शिकायत की,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है,लेकिन छात्र की मां का आरोप है कि पुलिस उनकी कोई मदद नही कर रही है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा चकिया की रहने वाली बबिता सिंह पत्नी मानसिंह ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक सिंह उम्र 15 वर्ष सिराथू स्थित KPS स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। 25 जुलाई की सुबह लगभग 7.00 बजे स्कूल की वाहन नं0 UP 73 T 8031 गाड़ी में बैठ कर स्कूल गया था, पर देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो खोज करने पर ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि सुबह स्कूल जाते समय ही ड्राइवर मनीष साहू से यह कहकर रास्ते में उतर गया कि रिश्तेदारों के साथ दर्शन करने जा रहा हूं । गाड़ी के ड्राइवर ने सिराथू ओवरब्रिज के पास हरी स्वीट हाउस पार करके उसे उतार दिया था। जिसके बावजूद वह घर नही आया, बेटे के घर न लौटने से पारिवारिक के लोग परेशान है।
वहीं इस पूरे मामले में गायब हुए बेटे को ढूंढने में पुलिस पर उसकी मां ने लापरवाही का आरोप लगाया है और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।