कौशाम्बी,
घर में काम कर रही युवती की सांप के काटने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर में अकेले रही 18 वर्षीय युवती को किसी जहरीले सांप ने काट लिया,हालत खराब देख परिजन आनन फानन में उसे इस्माइलपुर PHC ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र कोरियों गांव का मजरा अमरू का पूरा गांव की हैं जहा की रहने वाली प्रियांशी(18) पुत्री स्व. सीताराम की घर में काम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी तो खेत में मौजूद परिजन उसे इस्माइलपुर PHC ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई सुमित कुमार ने बताया कि उसके घर के सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे तभी घर पर अकेली उसकी बहन को किसी जहरीले सर्प ने उसे काट लिया।अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी।
युवती की मौत से मां सीमा देवी समेत भाई सुमित, बहन मानसी,कृषा 7 का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।