कौशाम्बी,
भैंस चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया अरेस्ट,चोरी की भैंस और पिकअप गाड़ी बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भैंस चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की भैंस और पिकअप गाड़ी बरामद किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
महेवाघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रिंकू सिंह पुत्र ज्ञान सिंह ने गुरुवार को सूचना दी थी कि अज्ञात चोरो ने उनके घर के बाहर बंधी हुई भैंस चोरी कर ली है, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी,जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने प्रदीप कुमार केवट पुत्र बब्बू निवासी घोघपुर थाना महेवाघाट , सचिन सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी शाहपुर थाना महेवाघाट ,मिग्घा केवट पुत्र ननकू केवट निवासी मुबारकपुर थाना महेवाघाट को धाता मोड के पास से चोरी की हुई भैंस और पिकअप गाड़ी UP73 T 3184 के साथ अरेस्ट कर लिया।
आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ करने पर जानकारी में आया कि आरोपी गाँवों से भैंस चोरी करते है तथा बाजार के दिन बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बाँट लेते है व इस भैंस को भी खागा के बाजार व गाँव मे जहाँ अच्छा पैसा मिलता है वही बेच देते। भैंस के बारे में पूँछने पर तीनों आरोपियों ने बताया कि यह जो भैंस है इसको हम लोगो ने शाहपुर गाँव के रिंकू सिंह की भैंस है जिसको घर के बाहर खुले मैदान में बंधी थी वही से हम लोगो ने चोरी किया था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।