कौशाम्बी,
होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा को कारण बताओं नोटिस जारी, नोटिस का संतोषजनक जवाब न प्राप्त होने पर विभाग से पृथक करने की होगी कार्रवाई,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेशानुसार जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस विनोद कुमार द्विवेदी ने होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा द्वारा अपने बैंक खाते में किसी व्यक्ति से ऑनलाइन रू0 10,000/- लिए जाने का प्रकरण संज्ञान में आने पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 07 दिवस के अन्दर उनके समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के आदेश जारी किया है।
जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस ने बताया कि होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा की डयूटी/परेड तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। कारण बताओ नोटिस का उत्तर संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में विभाग से पृथक करने की कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।