कौशाम्बी में धर्मान्तरण के दो आरोपी अरेस्ट, मुख्य आरोपी को पहले ही भेजा जा चुका है इसी मामले में जेल

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में धर्मान्तरण के दो आरोपी अरेस्ट,मुख्य आरोपी को पहले ही भेजा जा चुका है इसी मामले में जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में धर्मान्तरण के दो आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है,वही मामले के मुख्य आरोपी को इसी मामले में पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र गढ़ी बाजार का है जहा की एक महिला ने 26 जुलाई को पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि मो0 कैफ पुत्र राजू अली निवासी ग्राम गढ़ी बाजार थाना पश्चिम शरीरा ने उनकी पुत्री का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । तहरीर के आधार पर थाना पश्चिम शरीरा पर धारा 66E आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्य के आधार पर मुकदमा में धारा 70(1)/61{(2)/127(2)/351(2)/352 बीएनएस व 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम की बढोत्तरी किया गया। इस मामले पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने आरोपी मो0 कैफ को 1 अगस्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था‌ वहीं। जांच के दौरान इसी घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों दीनानाथ तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी बरूवा थानापश्चिम शरीरा व मुमताज अलीपूत्र स्व0 मियां जान निवार्सी गढ़ी थाना पश्चिम शरीरा को अरेस्ट कर लिया।

सीओ कौशाम्बी जेपी पांडे ने शुक्रवार को घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि एक युवकों का अश्लील वीडियो बनाकर मोहम्मद कैफ न के युवक ने वायरल कर दिया था, जिसे अरे कर जेल भेजा जा चुका है,जिसके बाद जांच के दौरान पता चला कि युवकों का धर्मांतरण भी कराया गया था,जिसके बाद धर्मांतरण की धारा बढ़ाते हुए दो अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor