कौशाम्बी,
ट्रेलर चालक की हत्या कर करोडों का माल लूट की घटना में शामिल 25 हजार का इनामिया एक और शातिर बदमाश अरेस्ट,भेजा गया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था,जिसकी जांच के बाद ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों की कॉपर तार लूट मामले का खुलासा हुआ था।
ट्रेलर चालक की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था। ट्रेलर चालक की हत्या व लूट की घटना में शामिल एक आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी, एवं पूर्व में 06 अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में शामिल फरार चल रहे आरोपी करन बिन्द की की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया था।
इसी क्रम में रविवार को थाना कोखराज एवं थाना करारी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये घेराबन्दी करके 25,000 /- रूपये का इनामिया वांछित आरोपी हरिकरन बिन्द उर्फ करन बिन्द पुत्र अच्छेलाल बिन्द निवासी बीबीपुर जमदहा थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को सिहोरी गंगा ब्रिज के आगे बंधा के पास से अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया।