कौशाम्बी,
बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा घर,पूरा परिवार मलबे में दबा,पड़ोस के लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला,दो की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बात श के चलते एक कच्चा घर भरभरा कर अचानक गिर गया, जिसके मलबे में गर्भवती महिला और बच्चे सहित परिवार के लोग दब गए। घर गिरने की आवाज पर पहुंचे आसपास के लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां 2 हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गुलाम पुत्र इदरीस अपनी 52 वर्षीय मां शाहजहां और 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी तरन्नुम और 4 वर्षीय बेटा शहजाद के साथ बुधवार की सुबह घर में बैठे थे तभी उनका कच्चा मकान अचानक भर भर कर गिर गया जिसमें यह सब दब गए।
घर गिरने की जानकारी लोगो को हुई तो सभी लोग दौड़ पड़े और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर। इकल लिया गया और स्वयं को अस्पताल भेजा गया जहा दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है,अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है।