कौशाम्बी की दो पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कौशाम्बी,

कौशाम्बी की दो पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस,

यूपी के कौशाम्बी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 29 ए के प्राविधानों के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य के 121 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2025 (06 वर्षों) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़े जाने के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उ.प्र. ने जनपद की निम्नलिखित पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

01- National Peace Party Secular,

Village-Rasoolpur Biur, Post-Awadhan, Tehsil-Chaayal, District-Kaushambi, Uttar Pradesh 212218.

02- Bharat Kranti Rakshak Party,

Barakkatpur, Post-Badagaon, Distt.-Kaushambi, Uttar Pradesh

कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तर प्रदेश,लखनऊ द्वारा इन पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जारी “कारण बताओ नोटिस” पार्टी के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया गया है। “कारण बताओ नोटिस” के सम्बंध में इन दोनों पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव अपना प्रत्यावेदन हलफनामा एवं सुसंगत अभिलेखों के साथ 21 अगस्त, 2025 तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र.,चतुर्थ तल विकास भवन,जनपथ मार्केट, लखनऊ-226001 को उपलब्ध करा सकते हैं एवं सुनवाई के लिए नियत तिथि 02 सितम्बर, 2025 एवं 03 सितम्बर,2025 को कार्यालय अवधि में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र. के समक्ष उनके कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

यदि पार्टी की ओर से “कारण बताओ नोटिस” के सम्बन्ध में निर्धारित तिथि के भीतर प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह माना जायेगा कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है और पार्टी को राजनैतिक दलों की सूची से हटाये जाने के सम्बंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र. की ओर से संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor