बिजली विभाग ने सिराथू क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान, 04 लोगों पर कराई गई FIR एवं बकाए पर 32 काटे गए कनेक्शन

कौशाम्बी,

बिजली विभाग ने सिराथू क्षेत्र में चलाया मास रेड अभियान, 04 लोगों पर कराई गई FIR एवं बकाए पर 32 काटे गए कनेक्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार को सिराथू क्षेत्र के गाज़ी का पूरा क्षेत्र में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन आर के कुशवाहा के नेतृत्व में सिराथू टाउन फीडर फीडर के गाज़ी का पूरा ,समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की 03 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई,जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।

सिराथू की बिजली चेकिंग में 04 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पकड़े गये,जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अतिरिक्त 32 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी, जिनके ऊपर लगभग 16.50लाख का बिजली बिल बकाया था । चेकिंग के दौरान करीब ₹ 2.20लाख के बकाये की भी वसूली की गयी।

बिजली विभाग के एक्सईएन आर के कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की 03 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे ।

प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर, अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन सहित कुशल निविदा कर्मियों को फीडर मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया है, जिससे फीडर पर शतप्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली एवं गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति कराने में मदद मिलेगी एवं फीडर स्तर पर सुधार न होने पर उच्च स्तर से जवाबदेही तय की जाएगी।

समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया गया है,जिससे मीटर रीडर्स गलत बिल न बना सके, मीटर रीडर्स एवं विभागीय कर्मी की मॉनिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय कंट्रोल रूम से भी की जाएगी, इसके अतिरिक्त युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं,जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा। उपभोक्ता UPPCL Consumer App के माध्यम से अपना खपत,बिजली बिल देख एवं जमा करा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor